नवरात्र स्थापना व संगीतमय भागवत कथा का शुभारंभ

*नवरात्र स्थापना व संगीतमय भागवत कथा का शुभारंभ*


उदयपुरवाटी कस्बे के नाँगल सीमा पर शिव कॉलोनी में पाँचवीं बार संगीतमय में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ वार्ड नंबर 6 उदयपुरवाटी में ग्रामवासियों के सहयोग से भव्य आयोजन करवाया जा रहा है। संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ समारोह में कथा का रसपान बालकृष्ण महाराज वृंदावन मेहंदीपुर वाले के द्वारा कथा वाचन किया जाएगा। दुर्गा पूजा से पूर्ण कलश यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों महिलाओं ने भाग लिया भागवत कथा के दौरान दुर्गा स्थापना के बाद सोमवार को जड़ भरत, मंगलवार को वामन अवतार, बुधवार को रामजन्म, गुरुवार को कृष्ण जन्म, शुक्रवार को गोवर्धन पूजा, शनिवार को रुक्मणी विवाह, रविवार को सुदामा चरित्र व्यास पूजन, सोमवार को हवन व प्रसादी के बाद विशाल भजन संध्या की द्वारा संपन्न किया जाएगा। कलश यात्रा नाँगल शिव मंदिर से रवाना होकर कथा स्थल पर पहुंची। इस दौरान मोहनलाल, भेभाराम, फूलचंद ठेकेदार, रघुनाथ, सीताराम, बद्री प्रसाद, कालू राम, सुमेर, शंकर लाल, रामेश्वर लाल, बाबू लाल, राकेश ठेकेदार, रामचंद्र सैनी युवा नेता, ताराचंद हलवाई, रामावतार युवा नेता, मुकेश सैनी, प्रकाश, मुकेश, मोहन लाल हलवाई, अनु सैनी, ईश्वरलाल, कैलाश तंवर एसएफआई जिला उपाध्यक्ष सहित महिलाएं, बच्चे तथा पुरुष एवं जनप्रतिनिधि मौके पर मौजूद रहे।


पत्रकार सुमेर सिंह राव उदयपुरवाटी