नवनियुक्त जिला कलक्टर ने किया पदभार ग्रहण
नवनियुक्त जिला कलक्टर ने किया पदभार ग्रहण
धौलपुर 25 सितम्बर। नवनियुक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार जायसवाल ने बुधवार सुबह कलक्ट्रेट में पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। जिला कलेक्ट्रेट में पदभार ग्रहण करने के बाद नवीन जिला कलेक्टर ने चंबल में आई बाढ़ को लेकर बताया कि चंबल नदी से प्रभावित गांव का दौरा किया जाएगा वहीं बाढ़ पीड़ितों को एकमुश्त राशि दी जाएगी जिन को चिन्हित कर लिया गया है उन्होंने बताया कि बुधवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद बाढ़ से पीड़ित लोगों को सरकार की मदद मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाया जाएगा इसके लिए सभी लोगों का सहयोग जरूरी है।
उन्होंने कहा कि जिले की समस्याओं का आकलन कर समस्याओं का निस्तारण करने के लिए सभी विभागों का समन्वय कर सामूहिक प्रयास किए जाएगें। विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन उनकी प्राथमिकता रहेगी। साथ ही आमजन को त्वरित सहायता के साथ ही उनकी समस्याओं का समाधान करने पर फोकस किया जाएगा। चंबल से अवैध बजरी के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि जिले से समस्त सम्बन्धित विभागों के साथ लाइजन बनाकर काम किया जाएगा और बजरी की समस्या का निस्तारण किया जाएगा। वे चाहेगें कि जिले के अधिकारी संवेदनशील होकर कार्य करें। जिससे पीड़ितों को अपनी फरियाद सुनाने के लिए जिला मुख्यालय पर ना आना पडे धनेश जैन व्य्ररो चीफ धौलपुर