मेलों से आपसी भाई-चारे की भावना बढ़ती है :- डॉ. शर्मा

मेलों से आपसी भाई-चारे की भावना बढ़ती है :- डॉ. शर्मा
टोडपूरा भैरूजी मेले में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
उदयपुरवाटी।
ग्राम टोडपूरा में स्थित भैरूजी महाराज के मंदिर में शनिवार व रविवार को मेला आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवलगढ़ विधायक डॉ.राजकुमार शर्मा थे। विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच बंशीधर मीणा, भंवरसिंह धींवा, उपसरपंच सोहनलाल सैनी थे। अध्यक्षता सरपंच पंकज मीणा ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम में विधायक समेत अतिथियों का माला व साफा पहनाकर भैरूजी सेवा समिति टोडपूरा के द्वारा सम्मान किया गया। विधायक डॉ. शर्मा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि मेलों से आपसी भाईचारे की भावना बढ़ती है। मेले हमारी संस्कृति को जीवित रखने में कारगार साबित हो रहे है। कार्यक्रम में शनिवार की रात्री व रविवार को दिन में दीपा एंड पार्टी के डांसर तनु मारवाड़ी, मंंजू मारवाड़ी, झाबर छेला ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी। दो दिवसीय मेले में आये भक्तों ने भैरूजी महाराज के दर्शन कर प्रसादी ग्रहण की। मेले में वॉलीवॉल प्रतियोगिता का भी आयोजन भी हुआ। इस दौरान रूडमल सैनी, गोकुलचंद्र अग्रवाल, नारू राम शर्मा, ओमप्रकाश सैनी, प्रभूनाथ योगी, मदनलाल योगी, विकास योगी आदि मौजूद थे।