महात्मा गांधी की 150 वी जयन्ती पर आयोजित होगें स्वैच्छिक रक्तदान शिविर
महात्मा गांधी की 150 वी जयन्ती पर आयोजित होगें स्वैच्छिक रक्तदान शिविर
धौलपुर 24 सितम्बर। महात्मा गांधी की 150 वी जयन्ती के उपलक्ष्य में प्रदेश भर में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाना है। रक्तदान शिविर के सम्बन्ध में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आयोजित वीडियों कान्फ्रेंस के माध्यम से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्राी डॉ. रघु शर्मा एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्राी सुभाष गर्ग ने कहा कि जिले को दिए गए लक्ष्य को हल हालत में प्राप्त करना है। इसके लिए सभी तैयारिया पूर्ण की जाए। वीसी के दौरान सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त नीरज के पवन ने सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि रक्तदान शिविरों को व्यापक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें। वीसी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल प्रसाद गोयल ने बताया कि महात्मा गांधी की 150 वी जयन्ती के उपलक्ष्य में जिले में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाना है। जिसके सम्बन्ध में विभाग द्वारा सभी तैयारिया पूर्ण कर ली है। उन्होंने बताया कि 2 अक्टूबर को जिले के 4स्थानों जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल बाड़ी, पुलिस लाइन धौलपुर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजाखेड़ा पर रक्तदान शिविर आयोजित कर दिए गए लक्ष्यों को पूरा किया जाएगा। वीसी के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र वर्मा, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी चेतराम मीणा, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. समरवीर सिंह, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी राजकुमार मीणा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।