कोट बांध योगीश्वर पीठ पर प्रादेशिक संत सम्मेलन सम्पन्न                  

कोट बांध योगीश्वर पीठ पर प्रादेशिक संत सम्मेलन सम्पन्न                  
उदयपुरवाटी।
निकटवर्ती कोट बांध पर स्थित योगीश्वर महादेव सिद्वपीठ धाम पर शुक्रवार को अखिल भारतीय संत समिति शाखा राजस्थान का प्रादेशिक संत सम्मेलन डॉ.योगीजीवन नाथ महाराज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। संत सम्मेलन में अ.भा. संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री दंडी स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती, राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री राधे राधे बाबा इंदौर, राष्ट्रीय सहमंत्री राधे बाबा निर्मोही, प्रादेशिक अध्यक्ष वैदेही वल्लभाचार्य, महामंत्री महंत दीपकपुरी, उपाध्यक्ष रामस्वरूपदास, संगठन मंत्री रामकृष्णदास, सरक्षंक निरंजनाचार्य, द्वाराचार्य, सांवरदेवाचार्य आदि संत सम्मेलन में बतौर अतिथि उपस्थित थे। संत सम्मेलन व मिटिंग में संगठन के रिक्त पदों पर विचार, मठ मंदिरों के लिए केन्द्रीय संत समिति के सुझाव, निष्क्रिय पदाधिकारियों के लिए केन्द्र से सचेतना, धन सग्रह के मार्गदर्शन व राशि तय करना, सदस्यता वृद्धि, पदाधिकारियों की आजीविका सदस्यता पर विचार, संतों की दशा व दिशा आदि पर विस्तारपुर्वक चर्चा की गई। संत सम्मेलन में संत महंतों द्वारा पत्रकारों को कलम के सिपाही सम्मान 2019-20 से नवाजा गया। आयोजक डॉ.योगीजीवन नाथ महाराज व डॉ.योगश्री नाथ महाराज ने संतों महंतों को सम्मान के साथ विदा किया। इस दौरान रघुनाथदास त्यागी महाराज उदयपुरवाटी, लोहार्गल वेकटेंश पीठ के महंत अश्वनीदास महाराज, मोहननाथ योगी महाराज, अनिलदास महाराज, हेंमतदास महाराज चिराना समेत सैकड़ों संत मौजूद थे।