खुडाला फालना नगर पालिका क्षेत्र में रावण दहन की परंपरा शुरू करने की मांग 

खुडाला फालना नगर पालिका क्षेत्र में रावण दहन की परंपरा शुरू करने की मांग 
फालना  आज खुडाला फालना क्षेत्र के आम नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा अधिशासी अधिकारी नरेंद्र सिंह काबा  एवं नगरपालिका अध्यक्षा हेमा पुनमिया को रावण दहन परंपरा शुरू करने की मांग को लेकर ज्ञापन देते हुए देवेंद्र सिद्धावत ने बताया कि ज्ञापन में अन्य नगर पालिकाओं की तर्ज पर खुडाला फालना नगर में भी रावण दहन रावण जलाने की परंपरा को नगर पालिका के तत्वाधान में शुरू किया जाए इस ज्ञापन देने के दौरान भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जिला महामंत्री देवेंद्र सिद्धावत पार्षद देवेंद्र पवार ललित मालवीय मोहम्मद गनी भैरू मल प्रजापत जसवंत सिंह आदि उपस्थित थे  ज्ञापन पर सैकड़ों नागरिकों के हस्ताक्षर करवाकर अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर रावण दहन की परंपरा शुरू करने की मांग की गई।