केडिया गेस्ट हाउस में हुआ निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
केडिया गेस्ट हाउस में हुआ निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजनवेंकटेश पीठाधीश्वर महंत स्वामी अश्विनी दास महाराज ने किया उद्घाटन
उदयपुरवाटी निकटवर्ती केडगांव में केडिया गेस्ट हाउस में जाहरवीर गोगा जी सेवा समिति के तत्वाधान में बराला हॉस्पिटल के रिसर्च सेंटर के सौजन्य से निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन वेंकटेश पीठाधीश्वर महंत स्वामी अश्विनी दास महाराज लोहार्गल धाम ने फीता काटकर किया जयपुर व शेखावाटी से आई डॉक्टरों की टीम ने निशुल्क जांच की जिसमें 445 मरीज लाभान्वित हुए इस दौरान महेंद्र शर्मा विक्रम सिंह सुनील कड़वासरा मनोहर सिंह अनिल यादव सुरेंद्र सिंह पवन यादव महेंद्र कश्यप रामलाल अनिल वाल्मीकि मुकेश नरेश योगाचार्य मनोज सहित कई लोग मौजूद थे।
सुमेर सिंह राव उदयपुरवाटी