झालावाड़ जिले में आधे घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश

झालावाड (अजपल सिंह)। इस बार मौसम के मिजाज को कोई समझ ही नहीं पा रहा है पानी कब आ जाये और कब चला जाए इसका कोई भरोसा नहीं मौसम के इसी मिजाज के चलते राजस्थान के झालावाड़ जिले में शुक्रवार को आधे घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश ने लोगों के आवाजाही पर रोक लगा दी, जनता इधर-उधर दुबकने को मजबूर कर दिया कोई पेड़ के नीचे तो कोई दुकान के आगे बने टीन शेड में शरण लेता नजर आया।


अचपाल सिंह जादोन