जयपुर से देश नोक करणी माता के जा रही 33 वी पदयात्रा
मां हिंगलाज भैरव धाम मण्डपी में गुरुवार को जयपुर से देश नोक करणी माता के जा रही 33 वी पदयात्रा का हिंगलाज परिवार द्वारा स्वागत किया गया राजस्थान दर्शन के स्थानीय संवादाता ने बताया की यह यात्रा श्री करणी चारण छात्रावास जयपुर बनी पार्क से रवाना होकर
मां हिंगलाज भैरव धाम मंडपी इंद्र बाईसा खुड़द होते हुए 2 अक्टूबर को देशनोक पहुंचेगी यात्रा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष भरत जी पालावत ने बताया की यात्रा देशनोक पहुंचते-पहुंचते यात्रियों की संख्या लगभग 15 शो यात्रियों तक हो जाती है भैरव धाम में हिंगलाज परिवार की ओर से जबरदस्त स्वागत किया गया इस दौरान मां हिंगलाज भैरव धाम निजी प्रयास श्री मंड मंडपी कार्यकारिणी अध्यक्ष श्रीमान शिव सिंह जी टूटी पड़ी एवं संरक्षक श्रीमान राजेंद्र सिंह जी एवं हिंगलाज परिवार के सभी सम्माननीय सदस्य मौजूद रहे
कुलदीप सिंह चारण सांभरलेक