गीतांजली एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी, पचपदरा के सानिध्य में शिक्षक दिवस पर ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह रखा
गीतांजली एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी, पचपदरा के सानिध्य में शिक्षक दिवस पर ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह रखा गया। जिसमें सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के लगभग 70 शिक्षको को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के विधायक मदन प्रजापत, थानाधिकारी सरोज चौधरी,संस्थापक हनुमान प्रजापत,सी आई शिव सुरेंद्र कुमार,खेराजराम हुड्डा समाजसेवी,डालाराम प्रजापत समाजसेवी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारम्भ किया। कार्यक्रम में विधायक प्रजापत ने बताया कि गुरु ज्ञान की गंगा है इसमें से जितना ज्ञान ले सकते है जीवन सम्पन्न बनाने के लिए ले लेना चाहिए। आज के युग मे गुरुओं को वो आदर सत्कार नही मिलता जिसके वो हकदार है, जिस प्रकार से अन्य क्षेत्रों में सभी विभिन्न पदों पर कार्यरत नागरिको को सम्मान मिलता है वह शिक्षको को नही मिल पाता है। जब कि शिक्षक राष्टनिर्माण में सबसे अहम भूमिका निभाता है। गीतांजली समूह के इस प्रथम शिक्षक सम्मान समारोह के कदम की सराहना की। थाना अधिकारी पचपदरा सरोज चौधरी ने खुशी जताई की कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलायें सम्मानित हुई, एवं महिलाओं के समानता के अधिकार को बताते हुए जानकारी दी कि भविष्य सुनहरा बनाने में केवल शिक्षको की अहम भूमिका होती है। शिक्षक सर्वोपरी है एवम रहेंगे। सुरेंद्र कुमार ने उद्बोधन के माध्यम से बताया कि शिक्षक माता पिता के समान होते है, शिक्षक दिवस मनाने के मूल कारण बताए भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के रूप में इस दिन की विशेष भूमिका प्रत्येक विद्यार्थी व शिक्षक के मन मे होती है । इसी बीच मंच संचालक राजेन्द्र सिंह ने शिक्षको के बीच प्रश्नोत्तरी रख जितने वालो को पुरुस्कृत करके कार्यक्रम को दिलचस्प बनाया। अतिथियों ने सभी शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया । अंत मे संस्था निदेशक मुकेश प्रजापत ने शिक्षको के सही मार्गदर्शन से समाज व देश मे उन्नति के मूल भेद बताये एवम सभी का धन्यवाद अर्पित किया। कार्यक्रम में बींजाराम,धनराज,विजयकुमार,सनल जोस,केवलचन्द,मोहित,गोरधन विश्नोई,वीणा दवे, सरला खारवाल,इंदुबाला अन्य मौजूद रहे।