देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण विषय आधारित भाषण प्रतियोगिता में नवरतन सैन, आशा सैन एवं सपना जाट बनी विजेता

जयपुर। नेहरू युवा केंद्र जयपुर स्वायत्तशासी संगठन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास थीम के तहत देशभक्ति एवं राष्ट्र निर्माण विषय आधारित ब्लॉक स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय देवगुढ़ा में ग्रामीण युवा विकास केंद्र देवगुढ़ा के सहयोग से किया गया। इस भाषण प्रतियोगिता में पंचायत समिति जालसू क्षेत्र के 22 युवक-युवतियों ने भाग लिया। जिनमें प्रथम स्थान नवरतन सैन, द्वितीय स्थान आशा सैन, तृतीय स्थान सपना जाट ने प्राप्त किया। इस अवसर पर जालसू ब्लॉक राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक  सतीश कुमावत एवं हरिमोहन राजोरिया ने पुरस्कार योजना की जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत समिति स्तर पर प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा जाएगा। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक मोहनलाल शेरावत, वरिष्ठ अध्यापक रामसिंह यादव, श्यामसुंदर सहित विद्यालय स्टाफ ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।