चोरों को पकडऩे की मांग को लेकर सीआई से मिले दुकानदार                 

चोरों को पकडऩे की मांग को लेकर सीआई से मिले दुकानदार                 
उदयपुरवाटी।
कस्बे में गत दिनों एक के बाद एक दुकानों पर हुई चोरियों के आरोपित चोरों को पकड़वाने की मांग को लेकर गुरूवार को शाकम्भरी गेट के निकट स्थित एक नोहरे में दुकानदारों की मिटिंग हुई। मिटिंग के बाद सभी दुकानदार पुलिस थाने गये जहां पर सीआई भगवान सहाय मीणा से वार्ता करके चोरियों के खुलासे करवाने की मांग की। व्यापारियों ने सीआई से जल्द से जल्द चोरों को पकडऩे की मांग रखी। जिस पर सीआई ने 7दिन का समय व्यापारियों को दिया है। इस दौरान अग्रवाल समाज अध्यक्ष ताराचंद मित्तल, एडवोकेट रामनिवास सैनी, पालिका प्रतिपक्ष नेता श्यामराम सैनी, पूर्व पार्षद झाबरमल सैनी, दौलतराम सैनी, यूवा नेता मुकेश सैनी, दुकानदार मूलचंद सैनी, राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, कमलनयन सैनी, रामस्वरूप सैनी, दिनेश मिटावां, पवन तंवर, रोहिताश सैनी समेत सैकडों दुकानदार मौजूद थे।