विनायक पब्लिक सैकण्डरी स्कूल,राणकपुर रोड,सादडी में खसरा रोग का  313  बच्चों के रूबेला  टीकाकरण किया

आज दिनांक 5 अगस्त को स्थानीय विद्यालय विनायक पब्लिक सैकण्डरी स्कूल,राणकपुर रोड,सादडी में खसरा रोग का  313  बच्चों के रूबेला  टीकाकरण श्री आर.बी नगराज हैडमास्टर लिलिपुट सैकण्डरी स्कूल,सुमेरपुर के सान्धिय में चिकित्सा अधिकारी डॉ राजन्द्रसिंहजी राठौड एंव डॉ विकासजी शर्मा कम्पाउंडर श्री ओगडरामजी,श्री मुकेश जी सैन एंव   ANM स्टूडेन्स व  CHC टीम सादड़ी की मेडीकल टीम द्वारा विद्यालय में उपस्थित सभी बच्चों के टीकाकरण किया गया I सभी बच्चों को टीके की सम्पूर्ण जानकारी दी गई I इस मौके पर प्रधानाध्यापक श्रवणकुमार एंव समस्त स्टाफ ने सहयोग किया । 
प्रधानाचार्य ने कहा की  राष्ट्रीय कार्यक्रम  में हम सब को सहयोग करना चाहिए I सभी अभिभावकों का धन्यवाद जिन्होने अपने बच्चों को राष्ट्रीय कार्यक्रम में भाग लेने आज स्कूल भेजा | स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत