तकनीकी सहायक कार्मिकों की पदोन्नति को लेकर लैब टेक्नीशियन यूनियन ने सरकार का जताया आभार

जयपुर। लैब टेक्नीशियन संवर्ग की आज वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन से तकनीकी सहायक के पद पर पहली बार 464 कार्मिकों की पदोन्नति किए जाने पर प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह द्वारा   माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित चिकित्सा मंत्री, चिकित्सा राज्य मंत्री, अतिरिक्त मुख्य सचिव, अतिरिक्त निदेशक, उप शासन सचिव, एवं उप निदेशक का आभार व्यक्त किया! मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता संतोष शर्मा एवं बालकृष्ण शर्मा ने बताया की सभी रिक्त पदों पर पदोन्नति उपरांत क्वालिटी कंट्रोल के सुधार से लेकर मरीज हित में की जाने वाली जांचों में  गुणवत्ता में सुधार आएगा।