शिव भोले बाबा के विशाल भजन संध्या संपन्न

शिव भोले बाबा के विशाल भजन संध्या संपन्न


उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत नांगल में शिव सेवा समिति द्वारा शिव मंदिर नाँगल ढ़हर में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें श्री कृष्णा म्यूजिकल ग्रुप उदयपुरवाटी गायक मुकेश खटाणा तथा डांसर सोनू के द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। भामाशाह हीरालाल सैनी का आयोजन कर्ता फूलचंद सैनी, गीगाराम, कुल्डाराम, गिरधारी लाल सैनी, झाबरमल सैनी के द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया। आपको बता दें कि शिवालय का निर्माण मदन लाल सैनी पुत्र हीरालाल तंवर निवासी नाँगल के द्वारा दिनांक 11 फरवरी 2008 को करवाया गया था। जिसका पहली बार युवाओं ने एक समिति का गठन कर विशाल भजन संध्या तथा भंडारे का आयोजन किया। आयोजन कर्ताओं द्वारा बाहर से आए अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया। भजन संध्या का शुभारंभ शिव परिवार के पुष्प माला तथा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस शानदार कार्यक्रम में श्री कृष्णा म्यूजिकल ग्रुप उदयपुरवाटी मुकेश खटाणा डांसर सोनू ने भजनों की रंगारंग प्रस्तुति पर श्रोतागण झूमने लगे। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष कैलाश तंवर, तारा चंद सैनी, लालचंद सैनी पार्षद प्रतिनिधि उदयपुरवाटी, राकेश कटारिया ठेकेदार, विजेंद्र सैनी एसबीआई बैंक, बनवारी लाल सैनी, हीरालाल सैनी, गीगा राम, कुल्डा राम, गिरधारी लाल, झाबर मल, बोदूराम, सुभाष, रामकरण, अजय, मदनलाल, राकेश, मनोज, डॉ. अशोक, सुभाष, अखिल, कमलेश, शीशराम, साधुराम, बद्री प्रसाद सहित सैकड़ों शिव सेवा समिति के कार्यकर्ता मौजूद रहे। भजन संध्या का संचालन फुले ब्रिगेड झुंझुनूं जिला प्रवक्ता कैलाश बबेरवाल ने किया।


सुमेर सिंह राव उदयपुरवाटी


राजस्थान दर्शन पत्रिका ब्यूरो चीफ झुंझुनू