सरपंच राजकुमार जी यादव अपनी कार्यशैली के लिए आसपास में जाने जाते हैं

‪सभी वेदनाओं-संवेदनाओं को  राजनीति में उतार  देने की क्षमता रखने वाले राजकुमार जी यादव सरपंच मुंडोति, का नाम सबसे अग्रणी है इन्होंने अपने  5 साल के कार्यकाल में  जो विकास कार्य कराएं वह काबिले तारीफ है साहब से मिलने का सौभाग्य अपने आप रोचक पहलू रहा   उनके तमाम राजनीति के   प्रशंसकों को शुभकामनाएँ। कि उन्होंने  अपनी ग्राम पंचायत में  इतने विकास कार्य करवाए और अगले माह  की जो मासिक पत्रिका  जो कि सांभर पंचायत समिति पर  आ रही है जिसका नाम 5 साल बेमिसाल है  उस पर चर्चा हुई  उन्होंने राजस्थान दर्शन पत्रिका की पूरी टीम को  शुभकामनाएं दी  एवं  इस नेक कार्य के लिए  हमें  और हमारी सारी टीम को  धन्यवाद दिया  आपके इस अतिथि सत्कार के लिए  पूरी राजस्थान दर्शन पत्रिका टीम  आपके उज्जवल भविष्य की कामना करती हैं  साहब को राजस्थान  दर्शन पत्रिका की प्रति भेंट की एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी🙏🙏👍🇨🇮