समाज को एक माला में पिरोने हेतु सकल ब्राहमण महासभा का गठन

उदयपुर। मेवाड़ में ब्राह्मण एकता और अखंडता को कायम रखने के लिए मेवाड़ में निवासरत समस्त ब्राहमण समाज को एक जाजम पर इकठ्ठा कर समाज में भेदभाव  को मिटाकर समाजजन को एक साथ लाने और सम्पूर्ण मेवाड़ में ब्राहमण समाज चाहे वह देश के किसी भी भाग का हो और मेवाड़ में निवासरत या कार्यरत है। उन्हें समाज की एक माला में पिरोने हेतु सकल ब्राहमण महासभा का गठन किया गया है। सकल ब्राहमण महासभा समाज को एक जुट कर ब्राहमण समाज को लामबंद कर समाज उत्थान हेतु कार्य किये जायेगें। विशेषकर युवा समाज जन को समाज उत्थान के लिए प्रेरित किया जाएगा। आज बडगांव में में आयोजित समाज के प्रबुद्ध जनो ने बैठक करके ये निर्णय लिया तथा महासभा का संभाग प्रमुख श्री दिनेश शर्मा  को बनाया। दिनेश शर्मा सकल ब्राहमण महासभा के प्रमुख रहते हुए सम्पूर्ण मेवाड़ में ग्राम इकाई तक का गठन कर अपनी कार्यकारणी का विस्तार करेगें। और साथ ही समाज के सम्मलेन और समाज के हित में योजना बनाकर उसका क्रियान्वन करेगें। सकल ब्राहमण महासभा मेवाड़ में ब्राहमण समाज का एक सशक्त और क्षेत्रीय प्रमुख संगठन बनाने का संकल्प लिया बैठक में राजेश ओदिच्य , शंकर आचार्य, राधेश्याम मेनारिया, कुंदन श्रीमाली, सुरेश जोशी, पुष्कर जोशी, हिम्मत रावल, यशवंत मेनारिया, रोशनलाल शर्मा, चिराग उपाध्याय सहित सैकड़ों की संख्या में समाजजन उपस्थित थे।    


राजस्थान दर्शन पत्रिका जयपुर  


कमलेश सिंह चुंडावत