राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा दो दिवसीय वन भ्रमण कार्यक्रम
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा दो दिवसीय वन भ्रमण कार्यक्रम आज दिनांक 3अगस्त 2०१९को योगीश्वर महादेव सिद्धपीठ ,सरजू-सागर,कोटबांध पर डा.योगी जीवननाथ महाराज व डा.साध्वी योगश्री नाथ महाराज के पावन सान्निध्य में आयोजित हुआ इस वन भ्रमण में पलसाना खंड के 30 गांवों के स्वयं सेवकों ने भाग लिया।इसमें श्री रोशनजी सह जिला कार्यवाह, श्री किशन सिंह खंड कार्यवाह,श्री गोपालजी संपर्क प्रमुख, महेन्द्रजी नगर कार्यवाह,बनवारी जी उपखंड कार्यवाह,रामचंद्रजी सह नगर कार्यवाह,प्रभुदयालजी व्यवस्था प्रमुख,रुपसिंहजी भाजपा मंडल महामंत्री ,जयपाल गढवाल पूर्व विधानसभा विस्तारक आदि ने भाग लिया।इस दौरान सायं शाखा लगाई ,परिचय सत्र,भजन संध्या का आयोजन हुआ।कल दिनांक 04 अगस्त को प्रातः जागरण,एकात्मता मंत्र,गीत,प्रार्थना,सुभाषित, अम्रृत वचन, रक्षा बंधन की मंडल स्तरीय योजना, के साथ अंत में संत प्रवचन व आशिर्वाद के साथ इस वन भ्रमण का समापन किया जायेगा।
सुमेर सिंह राव उदयपुरवाटी
राजस्थान दर्शन ब्यूरो चीफ झुंझुनू