फुलेरा नगरपालिका अध्यक्ष रतन जी राजोरा का जन्मदिन केक काटकर बनाया

आदरणीय रतन जी राजोरा अध्यक्ष नगर पालिका मंडल फुलेरा को अपने अवतरण दिवस पर हृदय की आंतरिक गहराइयों से अनंत शुभकामनाएं..🙌🙌
सोशल मीडिया के इस जंगल में जब आक्रामक मार्केटिंग प्रतिभा पर हावी हो, चलताऊ विचारों और भाषा की भीड़ में अर्थपूर्ण बातें सिसक रही हो, ऐसे में "चार बोतल वोद्का" वाली पीढ़ी यदि  रतन जी को न जानती हो दोष पूरे कालखंड का है,
इस बदलते सामाजिक जीवन के संवेदना शुन्य-शोर में अपने अंदर की मनहरता बचाए रखना दुष्कर और पीड़ादायी है 
ईश्वर से यही कामना की आप इस सहजता को यूं ही संजोए रखो..
अब हम जैसे अज्ञानी और अनभिज्ञ लोग आपकी सिफ़त में इतना ही कह सकते हैं कि # रतन     राजोरा  जी कूटनीति की अंजुमन में बैठे अपने-आप में वो केस-कमली साधु हैं😊😊जो अपनी सर्जन की क्षमता से असाध्य वीणा भी साध लेते हैं आज का पूरा दिन इसी ध्यानस्त  योगी को समर्पितआज नगर पालिका कार्यालय में रतन जी  राजौरा साहब  का  जन्मदिन  बहुत ही धूमधाम से मनाया गया  जिसमें  मेरे साथ   नरेना संवादाता आदरणीय लेखराज जी कुमावत एवं पालिका के  अधिशासी अधिकारी( ई ओ साहब ) आदरणीय छगन जी यादव साहब मौजूद रहे 🙏🙏
पुनः एक बार जन्मदिवस पर अशेष शुभकामनाएं
✍  समस्त राजस्थान दर्शन पत्रिका परिवार की ओर से आपको अवतार दिवस की ढेरों शुभकामनाएं महोदय