माल केतु बाबा की 24 कोसी परिक्रमा आज से शुरू मुख्य मेला 30 को 

माल केतु बाबा की 24 कोसी परिक्रमा आज से शुरू मुख्य मेला 30 को 


अरावली की वादियों में गुं जे गेबाबा के जयकारे


परिक्रमा के दौरान 500000 श्रद्धालु करेंगे श्रद्धा का सफर


तेरस को पहुंचने लगेंगे लोहार्गल


अमावस्या के स्नान पर होगा समापन


निकटवर्ती धार्मिक तीर्थ स्थल लोहार्गल में लाखों लोगों की आस्था व श्रद्धा का प्रतीक बाबा की 24 कोसी परिक्रमा रविवार को गोगा नवमी से शुरू होगी लोहार्गल से शुरू होने वाले शरदा के इस सफर में लाखों लोग अरावली की पहाड़ियों में परिक्रमा करेंगे परिक्रमा करने की परिक्रमा करने के लिए आने वाले श्रद्धालु लोहार्गल कुंड में स्नान व पहाड़ी पर स्थित मंदिर में  बाबा के दर्शन कर बाबा के जयकारे लगाते हुए रवाना होंगे लोहा गर्ल परिक्रमा की शुरुआत करने वाले श्रद्धालु गोल्याना से चिराना घाटी पार करके घाटी पार करके किरोड़ी धाम पहुंचेंगे रात्रि में विश्राम कर दूसरे दिन सुबह आगे के सफर के लिए निकलेंगे  बाबा की परिक्रमा पूर्ण कर श्रद्धालु तेरस की शाम को ही लोहार्गल आना शुरू हो जाएंगे विश्राम करके करने एवं सफर में पीछे छूटे साथी परिक्रमा के इंतजार में गोल्याना में डेरा डालेंगे  परिक्रमा पूर्ण कर लोहार्गल पहुंच जाएंगे  अमावस्या का दिन शुरू होने के साथ ही कुंड में स्नान कर  मंदिरों में पूजा अर्चना कर अपने घरों की और लौट जाएंगे परिक्रमा के समापन  पर 30 अगस्त को अमावस्या पर लोहार्गल में वार्षिक मेला भरेगा कुंड के अमावस्या के स्नान के बाद मेले का समापन होगा मेले में आसपास के क्षेत्र सहित देशभर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे लोहार्गल पंचायत सरपंच घासीराम स्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष लक्खी मेले पर सफाई व्यवस्था रोशनी व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं मेले पर  असामाजिक तत्वों पर सीसीटीवी कैमरे से पैनी नजर रखी जाएगी


सुमेर सिंह राव उदयपुरवाटी


राजस्थान दर्शन पत्रिका ब्यूरो चीफ झुंझुनू