जिला झुंझुनू की ब्यूरो रिपोर्ट सुमेर सिंह राव के द्वारा

 केतु बाबा की 24 कोसी परिक्रमा 25 से शुरू
 
30 अगस्त को अमावस्या पर होगी संपन्न


ग्राम पंचायतों ने शुरू की तैयारियां
 
कोट बांध पर चल शौचालय रोशनी की व्यवस्था कराने की मांग


उदयपुरवाटी प्रदेश सहित अन्य प्रदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की आस्था व श्रद्धा के प्रतीक माल केतु बाबा की 24 कोसी परिक्रमा 25 अगस्त को गोगा नवमी से शुरू होगी लोहार्गल से शुरू होने वाली शरदा के इस सफर में परिक्रमा में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं का 5 दिन तक आसमान तक होगी तो धरती होगी बिलोना परिक्रमा करने वाले श्रद्धालु लोहार्गल में सूर्य कुंड में स्नान कर पहाड़ी पर स्थित माल केतु  बाबा के दर्शन कर गोलाना  किरोड़ी को शाकंभरी नाग कुंड भगवा टपकेश्वर महादेव शोभावती खाकी अखाड़ा नीम की घाटी रघुनाथगढ़ खोरी कुंड से होते हुए 24 कोस की परिक्रमा पूर्ण करेंगे जिसके बाद 30 अगस्त को अमावस्या के दिन सूर्य कुंड में स्नान कर परिक्रमा पूरी कर अपने घरों की ओर से शुरू होने वाली माल के बाकी 24 शर्मा की अगुवाई ठाकुर जी की पालकी करेगी संत महात्मा और श्रद्धालु ठाकुर जी की पालकी में बैठाकर परिक्रमा के लिए निकलेंगे


ग्राम पंचायतों ने शुरू की तैयारियां


परिक्रमा क्षेत्र में आने वाली लोहार्गल पुराना नांगल आदि ग्राम पंचायतों ने परिक्रमा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है लोहार्गल ग्राम पंचायत द्वारा द्वारका क्षेत्र की साफ सफाई करवाई जा रही है सरपंच काशीराम स्वामी ने बताया कि परिक्रमा को लेकर ग्राम पंचायत की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है खा क चौक से सूर्य कुंड जाने वाले रास्ते पर स्थित दुकानदारों को दुकान के सामने रास्ते में समान नहीं रखने के लिए पाबंद कर दिया गया सूर्य कुंड की सफाई रोशनी व्यवस्था के लिए कर्मचारी जुटे हुए हैं चिराना सरपंच प्रियंका सैनी ने बताया कि कई को आने वाली गाड़ियों को क्षतिग्रस्त करने का काम भी शुरू कर दिया


कोट बांध पर चल शौचालय रोशनी की व्यवस्था कराने की मांग


परिक्रमा में आने वाले श्रद्धालु कोट बांध पर रात्रि में विश्राम करते हैं कोट बांध पर शौचालयों पर रोशनी नहीं होने से श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है इस संबंध में कोर्ट बांध की पहाड़ी पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में रहने वाले डॉक्टर योगी जीवनात में प्रशासन को पत्र के माध्यम से अवगत करवाया है कि कोर्ट बांध पर रोशनी व शौचालय की व्यवस्था नहीं होने से परिक्रमा में आने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है परिक्रमा की अगुवाई करने वाले ठाकुर जी की पालकी के साथ आने वाले सैकड़ों संत महात्मा कोट बांध पर विश्राम करते हैं बांध पर किसी प्रकार की सुविधा नहीं होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है कोट बांध पर रोशनी की व्यवस्था चल शौचालय मेडिकल टीम और पुलिस की समुचित व्यवस्था करवाने की ग्रामीणों ने मानती है


 जन्माष्टमी की तैयारियां जोरों पर
कान्हा के जन्म पर मंदिरों में होगी मटकी फोड़ आयोजन


उदयपुरवाटी कस्बे में कल जन्माष्टमी पर्व को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है कान्हा के जन्म पर मंदिरों में व सार्वजनिक स्थानों पर मटकी फोड़ का भी आयोजन होगा जन्माष्टमी पर्व को लेकर मंदिरों में सजावट की जा रही है शनिवार की देर रात कान्हा के जन्मदिन पर श्रद्धालु मंदिरों में दर्शन का लुफ्त उठाया


परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त कर मां-बाप का नाम रोशन करें- सैनी


कड़ी मेहनत से ही मिलती है सफलता - कांटीवाल


उदयपुरवाटी कस्बे में घूम चक्कर के पास स्थित जीबी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में गुरुवार को मां सरस्वती के दीप प्रज्वलित कर विद्यालय निदेशक रामस्वरूप सैनी ने छात्र छात्राओं को अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों में अभी से जुट जाएं ताकि अच्छे अंक प्राप्त कर विद्यालय व परिवार का नाम रोशन कर सकें इस दौरान विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक प्रकाश कांटीवाल ने कहा कि कड़ी मेहनत करने से ही सफलता अर्जित होती है इस मौके पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद था


सुमेर सिंह राव उदयपुरवाटी


राजस्थान दर्शन पत्रिका ब्यूरो चीफ झुंझुनू