जयपुर की 3 प्रतिभाओ को नई दिल्ली में युवा कार्यक्रम खेल मंत्री ने राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से नवाजा

जयपुर। अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर नई दिल्ली स्थित होटल द अशोका में राष्ट्रीय युवा पुरस्कार समारोह का आयोजन मुख्य अतिथि माननीय किरेन रिजिजू, राज्यमंत्री( स्वतन्त्र प्रभार), युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम के दौरान सम्पूर्ण देश से समाज व राष्ट्र उत्थान में समर्पित 20 युवाओं व 3 संस्थाओं को राष्ट्रीय युवा पुरस्कारों से सम्मानित किया। जिसमें राजस्थान के जयपुर से हंसराज खटावलिया व मनु कंबोज को व्यंक्तिगत श्रेणी एंव दीपक कुमार सैनी नेतृत्वकर्ता समुत्कर्ष युवा विकास नवयुवक मण्डल, चौंमू को संस्थागत श्रेणी में  2016-17 में किए समाज उत्थान कार्यों के लिए राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से नवाजा गया। समारोह में उपमा चौधरी सचिव युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, किरण सोनी गुप्ता अतिरिक्त सचिव एवं वित्तीय सलाहकार, असित सिंह संयुक्त सचिव युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार अतिथि रहे। इनके अतिरिक्त समारोह में विष्णु वर्धन रेड्डी, दिनेश प्रताप सिंह, प्रताप सिंह वाघेला उपाध्यक्ष एवं राजेन्द्र प्रसाद सैन व मालती माधव सदस्य शाषी निकाय बोर्ड नेहरु युवा केन्द्र संगठन स्वायत्तशासी संस्था युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार आदि की उपस्थिति में पुरस्कार प्रदान किए गए।