हादसे में दो की मोत

फुलेरा के श्रीरामनगर शिव मंदिर के पास रहने वाले कुमावत परिवार के साथ भयानक हादसा हुआ।
 हादसे में दो की मोत


दो महिलाओं सहित तीन घायल


रूपनगढ़(निस.-सरेराह)रूपनगढ़ थाना क्षेत्र के गाव जुणदा के पास अल सुबह एक अनियंत्रित कार पलटी खा गई जिससे उस में सवार दो जनों की मोके पर ही मोत हो गई व गंभीर घायल दो महिलाओं सहित एक जने को इलाज के लिए अजमेर रेफर कर दिया|


प्राप्त जानकारी के अनुसार फुलेरा निवासी अभिषेक पुत्र महेश कुमावत, विमल पुत्र पुरुषोतम कुमावत, पूनम पत्नी महेश कुमावत, महेश पुत्र नारायण कुमावत व प्रीति पुत्री बाबू लाल कुमावत कार में सवार होकर उतराखंड घूमने जा रहे थे, आज सुबह पांच बजे करीब जुणदा गाँव के पास  तेज रफ़्तार से चल रही कार अनियंत्रित होकर तीन चार पलटी खा गई जिससे कार में सवार अभिषेक व विमल की मोके पर ही मोत हो गई, पूनम, महेश व प्रीति गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अजमेर रेफर कर दिया | सूचना पर रूपनगढ़ थाने के दीवान जीतेन्द्र कुमार, भंवरा राम मोके पर पहुंचे और शवो को रूपनगढ़ अस्पताल के मोर्र्ची में रखवाया व परिजनों को सुचना दी| सूचना पर परिजनों के आने पर शवो का पोस्टमार्टम कराकर शव सुपुर्द कर दिए ।


कुलदीप सिंह फुलेरा


राजस्थान दर्शन पत्रिका जयपुर