एनआर के रेड्डी पुलिस महानिदेशक (जेल) से शिष्टाचार के साथ की मुलाकात।

एनआर के रेड्डी पुलिस महानिदेशक (जेल) से शिष्टाचार के साथ की मुलाकात।


जयपुर। पुलिस महानिदेशक श्री एनआर रेड्डी के निवास स्थान पर राजस्थान दर्शन पत्रिका के संपादक कमलेश सिंह चुंडावत एवं सिरोही ब्यूरो चीफ एडवोकेट गणेश बोराणा ने शिष्टाचार के साथ मुलाकात की साथ ही राजस्थान में स्थित विभिन्न जेलों के बारे में विस्तार से चर्चा की।  पुलिस महानिदेशक एनआरके रेड्डी द्वारा राजस्थान के विभिन्न जिलों में स्थित कारागार के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही यह आश्वासन भी दिलाया कि जल्द ही जेलों की स्थिति में काफी सुधार होगा। इस मौके पर राजस्थान दर्शन पत्रिका की प्रति का अवलोकन भी आपके द्वारा किया गया। साथ ही आपने बताया कि मीडिया एक चौथा स्तंभ के समान हैं। समय-समय पर अपनी खबरों से आम जन की आवाज बना है। 


राजस्थान दर्शन पत्रिका जयपुर