देवगुढा के युवाओं ने समझा स्वच्छता का महत्व
जयपुर। भारत सरकार युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय के स्वायत्तशासी संगठन नेहरू युवा केंद्र जयपुर के विवेकानंद युवा मंडल देवगुढा ने 1 अगस्त से 15 अगस्त तक स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत जल संरक्षण एवं स्वच्छता श्रमदान संगोष्ठी कार्यक्रम का शुभारंभ करवाया। इसमें युवा मंडल के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर श्रमदान कार्य एवं स्वच्छता स्लोगन ग्रामीण क्षेत्रों के सार्वजनिक भवनों एवं ग्रामीण लोगों के मकानों पर स्वच्छता के स्लोगन लिखे गए। इससे युवा मंडल का प्रयास रहा कि वह ग्रामीण लोगों को स्वच्छता एवं जल संरक्षण के संदेश दे सके। युवा मंडल के कुलदीप वर्मा ने युवा मंडल के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए नेहरू युवा केंद्र के कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस अवसर पर युवा मंडल से विशाल वर्मा, शुभम राणा, आदित्य सुरेला, बादल सुरेला, विनोद योगी, मनीष स्वामी, अनिल कुमावत, धीरज योगी, राकेश प्रजापत, अर्जुन लाल चौधरी, गौतम सुरेला, महेश प्रजापत, विकास प्रजापत, रवि वर्मा, अंकित वर्मा, श्रीकृष्ण दास,शंकर लाल, महादेव प्रजापत आदि लोगों ने श्रमदान किया।