चिकित्सा विभाग की टीम ने किया एमआर टीकाकरण
*चिकित्सा विभाग की टीम ने किया एमआर टीकाकरण*झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी कस्बे के मध्य में स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एमआर अभियान के तहत विद्यालय प्रांगण में चिकित्सा विभाग की टीम ने निदेशक रमेश सैनी के निर्देशन में मिजल्स तथा रूबेला टीकाकरण किया गया। आपको बता दें कि झुंझुनू जिले में प्राप्त जानकारी के अनुसार इस एमआर अभियान में कुल 5 लाख 60000 बच्चों को टीके लगाने का लक्ष्य है जिनमें से अब तक मिली जानकारी के अनुसार 2600 विद्यालयों में 4 लाख से अधिक बच्चों का टीकाकरण हो चुका है। इसी क्रम में डॉक्टर भगवान सिंह मीणा बीसीएमओ उदयपुरवाटी ने बताया कि उदयपुरवाटी ब्लॉक में अभियान के तहत 70000 बच्चों के टीके लगाने का लक्ष्य है जिनमें से 404 विद्यालयों तथा 122 आंगनबाड़ी केंद्रों पर लगभग 65000 बच्चों के टीके लगाए जा चुके हैं शेष रहे टीके आंगनबाड़ी केंद्रों पर लगाए जा रहे हैं इसी क्रम में क्षितिज स्कूल में 471 तथा न्यू लाइफ स्कूल में 288 एवं सेंट्रल स्कूल में 94 बच्चों के टीके लगाए गए। क्षितिज स्कूल में टीकाकरण की अनूठी पहल रही, यहां के बच्चों में जो उत्साह व जुनून था शायद और कहीं देखने को नहीं मिला। यहां के बच्चे टीकाकरण के दौरान खुश दिखाई दे रहे थे जैसा आप वीडियो के दौरान देख रहे हैं। 10 अगस्त तक सभी स्कूलों में आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीकाकरण लगभग करने की संभावना है फिर भी शेष रहे बच्चों के मॉकअप राउंड में टीके लगाए जाएंगे। हालांकि हमारा चैनल इसकी पुष्टि नहीं करता हैं। KBU न्यूज़ चैनल के माध्यम से सभी अभिभावकों तथा माता बहनों से निवेदन है कि कोई भी गलत फहमी या बहकावे में ना आएं, किसी के कहने पर भ्रमित नहीं हो अपनी भ्रांतियों को दूर करते हुए अपने बच्चों को मिजल्स तथा रूबेला टीका अवश्य लगवाएं। जिससे यह एमआर अभियान सभी के सहयोग से सफल हो, ् साथ ही हमारा देश और समाज खसरा व रूबेला नामक वायरस जनित जानलेवा तथा खतरनाक बीमारियों से मुक्त हो सके।
इस टीकाकरण अभियान के दौरान चिकित्सा विभाग की टीम में सुपरवाइजर मुरारीलाल छिपा, इंदु रणवा एलएचवी, ANM सुभिता, रेखा मीणा, सुमन कुमारी, तथा आशा सहयोगिनी मंजू सैनी, राजबाला चेजारा, सुमन कंवर एवं विद्यालय स्टाफ व्यवस्थापिका सुनीता सैनी, संतरा सैनी, मोहित शर्मा, सजना सैनी, छगनलाल वर्मा, ममता कुमावत, राम सिंह सैनी, हेमलता शेखावत, रीता, अशोक असवाल, विजेंद्र चेजारा सहित विद्यालय स्टाफ ने टीम का सहयोग किया।