छात्र संघ चुनाव की जनसंपर्क बैठक सिंदरली में संपन्न

छात्र संघ चुनाव  को लेकर  छात्र नेताओं ने  जनसंपर्क की बैठक  करने की  शुरुआत कर दी है । आज  सिंदरली गांव में राजकीय महाविद्यालय बाली के अध्यक्ष के उम्मीदवार ईश्वर सिंह सिंदरली में पधारने पर एव छात्रों द्वारा बैठक का आयोजन की गई। जो ईश्वर सिंह को भारी मतों से विजय दिलाने पर के लिए रखी गई।
बैठक में राहुल सिंह, विपिन गर्ग, पंकज सिंह, और राहुल परमार, सुदर्शन सिंह, गणेश देवासी, नारायण राणा, कृपाल  सिंह आदि उपस्थित थे। ईश्वर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि छात्रों के हित में सदैव कार्य करता रहूंगा एवं उनके हर अधिकार के लिए  निरंतर प्रयास  करता रहूंगा। बस आप सब लोगों का साथ मुझे यूं ही मिलता।