भामाशाह द्वारा पानी का टांका बनाकर ढालोप  सरकारी विद्यालय को किया भेंट

भामाशाह द्वारा पानी का टांका बनाकर ढालोप  सरकारी विद्यालय को किया भेंट


ढालोप। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढालोप में पानी की समस्या को देखते हुए भामाशाह लालाराम पकाराम  जी वेलाराम पकाराम जी द्वारा एक पानी का टांका बनाकर विद्यालय परिवार को भेंट किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय परिसर में भामाशाह परिवार के चाची पेपी बाई सोनल, एसएमसी अध्यक्ष नानकचंद,
उपसरपंच भंवर कंवर, भंवर सिंह, कस्तूर लक्षकार प्रधानाचार्य, उषा सुरोलिया, विष्णु प्रसाद, दिलीप सिंह, पेमाराम, रिडमल सिंह, दिनेश आदि ग्रामीण लोग उपस्थित थे उपस्थित सभी अतिथियों ने भामाशाह परिवार के कार्य को सहारा एवं सामाजिक कार्य के लिए आपको साधुवाद दिया।