बड़ा गाँव में किया वृक्षारोपण
बड़ा गाँव में किया वृक्षारोपण
-------------------------------------
वृक्क हमें जीवनदायिनी आक्सीजन देते हैं इन्हें बचाने के साथ साथ बढ़ाना भी होगा । पूर्व तहसीलदार मंगल चन्द सैनी वृक्षारोपण अभियान का शुभारम्भ करते हुए सम्बोधित किया । बैंक मैनेजर मोहनलाल ने कहा कि वृक्षों की परवरिश करने व देखभाल करने से ही अभियान सफल होगा । निजी खेतों में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाये जायें। महात्मा फूले संस्था में आज 21 अशोक के पेड़ लगाये गये । साथ ही तहसीलदार सैनी ने निजी भूमि में अशोक , गुडहल , नींबू सहित अनेक तरह के पौधे लगाये । इस अवसर पर महेंद्र गिरदावर , बाबूलाल , बैंक मैनेजर राकेश , सूबेदार मेजर रामकरण , इन्द्राज टेंट , बुधराम , विनोद मावर , सुरेंद्र , गिरधारी , प्रकाश सहित अनेक नागरिक उपस्थित थे ।