अनीता मेहता जयपुर में सम्मानित
अनीता मेहता जयपुर में सम्मानितसमाज सेविका अनीता मेहता को वर्ल्ड ह्यूमैनिटेरियन डे पर जयपुर में आयोजित आई कैन फाउंडेशन के कार्यक्रम में जोधपुर निवासी अनीता मेहता डायरेक्टर,, दी संस्कृति फाउंडेशन को समाज सेवा के क्षेत्र में ह्यूममैनिटेरियन एक्सीलेंस अवार्ड 2019 से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में एडीजी रवि प्रकाश मेहरा ,भामाशाह एवं ट्रस्टी सुधीर माथुर तथा आई कैन फाउंडेशन के चीफ गौरव गौतम एवं रिंकी शर्मा के द्वारा अनिता मेहता को महिला सशक्तिकरण तथा बालिका शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य व उत्कृष्ट सेवा कार्यों के आधार पर उन्हें प्रशस्ति पत्र तथा मैडल से सम्मानित किया गया। गत 25 वर्षों से आप शिक्षा के क्षेत्र में और समाज सेवा के क्षेत्र में, कई संगठनों से जुड़कर समाज में अपना योगदान दे रही है। हाल ही में आपको अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन नई दिल्ली से जोधपुर रत्न सम्मान ,से सम्मानित किया गया ।अनीता मेहता ने आई कैन फाउंडेशन के गौरव गौतम शर्मा तथा रिंकी शर्मा को धन्यवाद प्रेषित किया उन्होंने कहा, इस तरह के आयोजन से समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का दायित्व फाउंडेशन का काफी सराहनीय रहा।श्रीमती मेहता राजस्थान दर्शन पत्रिका में महिला डेस्क के पद पर कार्यरत है।