वृक्ष लगाओ वृक्ष उगाओ
वृक्ष लगाओ वृक्ष उगाओ
वृक्ष लगाओ वृक्ष उगाओ।। कहावत को आचरण में लाने वाले भारतीय संस्कृति के संगठन
अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वाधान में वीर हनुमान मंदिर सामोद की पहाड़ी पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में प्रातः स्मरणीय परम श्रद्धेय अनंत श्री विभूषित श्रीमद जगद्गुरु रामानंदाचार्य जी अवध बिहारी देवाचार्य जी महाराज व क्षेत्रीय विधायक रामलाल शर्मा भी उपस्थित रहे।गायत्री परिवार के वरिष्ठ परीव्रजक श्री थानाराम जी के मार्गदर्शन में अभी तक 450 बरगद व पीपल के लगभग 20 फुट ऊंचे वृक्षों को लगाया गया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस कार्यक्रम में युवाओं की भागीदारी बढ़ चढ़कर देखने को मिल रही है । महा अभियान के चलते प्रत्येक रविवार को यह कार्यक्रम चलाया जाता है। आयोजन की विषय वस्तु की गंभीरता व आवश्यकता को देखते हुए अन्य कई सामाजिक संगठनों का सहयोग भी देखने को मिल रहा है।
क्षेत्रीय संवाददाता, राजस्थान दर्शन, चोमू
एन एल जाट