वाद्य यंत्रों के साथ सुमधुर राग में हो रही है प्रभावी अन्तर सदनीय प्रार्थना सभा 

वाद्य यंत्रों के साथ सुमधुर राग में हो रही है प्रभावी अन्तर सदनीय प्रार्थना सभा 
सादड़ी 29जुलाई। विद्यालय की शुरुआत प्रार्थना सभा से होती है, प्रार्थना सभा अच्छी तो विद्यालय की दिन भर की गति विधियां अच्छी होती है। अपनी प्रार्थना सभा को प्रभावी बनाने के लिए इस सत्र से स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय ने नवाचार के रूप में वाद्य यंत्रों के उपयोग के साथ अन्तर सदनीय प्रार्थना सभा का आयोजन शुरू किया जो राह चलते लोगों को भी सम्मोहित कर उनके कदम रोक कर सुनने के लिए मजबूर कर देता है।
श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी के प्रधानाचार्य विजय सिंह माली की प्रेरणा से प्रार्थना सभा प्रभारी वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक सरस्वती पालीवाल के निर्देशन में सोमवार को जीजा बाई सदन की बालिकाएं अपने सदन प्रभारी प्रकाश परमार की उपस्थिति में प्रार्थना सभा की तैयारियों को पूरा करती है, सरस्वती पूजन व जीजा बाई की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर विभागीय निर्देशानुसार तय प्रार्थना सभा के कार्यक्रम राष्ट्र गीत, सरस्वती वंदना, प्रतिज्ञा, समाचार वाचन, सामान्य ज्ञान, समूह गान, प्रेरक प्रसंग अनमोल वचन,योग प्राणायाम व राष्ट्र गान  करतीं हैं।सदन प्रभारी व संस्था प्रधान भी आवश्यकता होने पर संवाद करते हैं। वाद्य यंत्रों के साथ सुमधुर राग में होने वाली प्रार्थना सभा के लिए सदन वार पंजिका भी संधारित की जाती है। मंगलवार को महावीर प्रसाद के नेतृत्व में अहिल्या बाई होल्कर सदन, बुधवार को मनीषा ओझा के नेतृत्व में रानी लक्ष्मीबाई सदन, गुरु वार को मधु गोस्वामी के नेतृत्व में रानी दुर्गावती सदन, शुक्रवार को कविता कंवर के नेतृत्व में सावित्रीबाई फुले सदन, शनिवार को शकुंतला जैन के नेतृत्व में भगिनी निवेदिता सदन की बालिकाएं प्रार्थना सभा की व्यवस्थाएं संभालती है। इस नवाचार से प्रार्थना सभा ने केवल प्रभावी हुई है बल्कि शिक्षकों व विद्यार्थियों की सहभागिता बढ़ी है।
उल्लेखनीय है कि श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय सिंह माली  विद्यार्थियों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के लिए नवाचार कर विद्यालय को उत्कृष्टता का केन्द्र बनाने के लिए प्रयास रत है।