उदयपुरवाटी की दिनभर की ताजा खबरें राजस्थान दर्शन के साथ
सूबेदार मेजर बनवारी लाल को दी श्रद्धांजली
उदयपुरवाटी।
कस्बे के बस स्टैंड पर स्तिथ कांग्रेस कार्यालय में रविवार को इंडियन नेशनल कांग्रेस रिवोलेशन के जिलाध्यक्ष सूबेदार मेजर बनवारी लाल सैनी सुरपुरा के आकस्मिक निधन होने पर श्रद्धांजली दी गयी। सूबेदार द्वारा किये गए समाजसेवा के कार्यो पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान कांग्रेस की जिला महासचिव मीनू सैनी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विसवेश्वरलाल सैनी, गोपाल सैनी, भागीरथ सैनी, चौथमल सैनी, बाबूलाल, लादूराम स्वामी, केसर देव सैनी आदि उपस्तिथ थे।
-------------------------
पीडब्ल्यूडी के सामने गाड़ी लगाकर शराब पी रहे थे- गाड़ी आगे करने की कही तो बोतल की मार दी।
अज्ञात के खिलाफ पीड़ीत ने कराया थाने में मुकदमा दर्ज
उदयपुरवाटी।
कस्बे के घुमचक्कर के निकट स्थित पीडब्ल्यूडी कार्यालय के सामने रविवार को एक गाड़ी लगाकर उसमें अज्ञात लोग शराब पी रहे थे। जिस दौरान नर्सिंगपूरी गुहाला के परिवार में मौत हो जाने के कारण वह लोहार्गल नहाके वापस जा रहे थे। जिस दौरान घुमचक्कर के पास पीडब्ल्यूडी के सामने खड़ी शराबियों की गाड़ी को आगे करने की कही तो उनके हाथ शराब की बोतल थी उसकी मार दी। जिसके बाद में पीड़ीत के साथ में बस में सवार सभी सदस्य पुलिस थाने पहुँचंकर रिपोर्ट दी। सीआई भगवान सहाय मीणा ने बताया कि नर्सिंगपूरी निवासी मुकेश पुत्र झाबरमल गुर्जर ने अज्ञात लोगों के खिलाफ शराब के नशे में मारपीट करने की रिपोर्ट दी है।
--------------------------
कोट बांध पर शराबियों की आपस में मारपीट- लगाया जाम- पुलिस ने खुलवाया।
उदयपुरवाटी।
निकटवर्ती कोट बांध पर रविवार को शराबियों के दो पक्षों में आपस में मारपीट हो गई। जिसके बाद में शराबियों ने सड़क पर लम्बा जाम लगा दिया। मारपीट की सूचना पर सीआई भगवान सहाय मीणा मौके पर पहुँचकर लंबे जाम को खुलवाया। जानकारी के अनुसार कोट गांव के पास में अवैध रूप से शराब की दुकान स्थापित की हुई है। जहां पर कोट बांध व शांकम्भरी माता के दरबार में आने वाले पर्यटक शराब खरीदकर उसका सेवन करते है। जिसके बाद में आपस में कहासुनी व मारपीट होती है। फिर जाम की स्थिति उत्पन कर देते है।
-----------------------
नोहरा स्कूल के अध्यापक व विद्यार्थी आ सकेगें स्कूल-प्रशासन ने खाली करवाया पानी से भरे जोहड़ को।
उदयपुरवाटी।
निकटवर्ती ग्राम किरोड़ी नोहरा में स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय के सामने करीब 200मीटर तक पानी भराव के कारण आना-जाना दुर्भर रहा था। जिससे शनिवार को विद्यालय में कार्यरत 15अध्यापकों में से विद्यालय में 5 ही पहुँचें थे। व पास में ही रहने वाले राजेन्द्र प्रसाद का परिवार व पशू भी विद्यालय में रह रहे थे। जिसके बाद में प्रशासन को अवगत कराया तो प्रशासन ने हरकत में आकर पंप सेट से जोहड़े में भरे पानी को खाली करवाया।
------------------------
पोल्ट्री फार्म पर आफत बनकर बरसी बरसात
857 मुर्गे नाले की चपेट में आने से मरे
उदयपुरवाटी।
क्षेत्र के मझाऊ में पोल्ट्री फार्म पर बरसात आफत बनकर बरसी है। जानकारी मुताबिक पोल्ट्री फार्म में से बरसाती नाले का पानी आने से सैकड़ों मुर्गो की मौत हो गई है। फार्म संचालक भोपाल सिंह पुत्र लेखराम ने बताया कि अपनी आजीविका चलाने के लिए पोल्ट्री फार्म हाऊस बनाकर वेक्रेसी प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी से कॉन्टेक्ट कर रखा था। शुक्रवार को आई भंयकर बारिश से नाले के पानी से 4085बच्चों में 857मुर्गे के बच्चे मर गये। व सैकड़ों बच्चे भिगकर बीमार हो गये। तथा फार्म पर रखा अनाज भी भिगने से खराब हो गया। कम्पनी के मैनेजर भूपेन्द्र कुमार ने बताया कि बीमार बच्चों के मरने की भी आंशका बनी हुई है।
--------------------
उदयपुरवाटी. बरसात की वजह से हर तरफ नदी-झरनों का मनोरम दृश्य बना हुआ है। सावन माह में तीर्थराज लोहार्गल भगवान भोलेनाथ की आस्था का केंद्र बन जाता है। लोहार्गल में नदी के बहते पानी से गुजरते कावड़िये।
सुमेर सिंह राव उदयपुरवाटी
ब्यूरो चीफ झुंझुनू राजस्थान दर्शन पत्रिका
-----------------------