स्व. सैनी की पत्नी को मुख्यमंत्री सहायता कोष रिवॉल्विंग फंड का 5 लाख रूपये का चेक दिया

स्व. सैनी की पत्नी को मुख्यमंत्री सहायता कोष रिवॉल्विंग फंड का 5 लाख रूपये का चेक दिया


जिला कलक्टर (सहा.) रवि जैन ने झुंझुनूं जिले की उदयपुरवाटी तहसील के गुडा ग्राम के वार्ड नंबर 12 निवासी बाबूलाल सैनी की 13 जुलाई को मृत्यु हो जाने पर मुख्यमंत्री सहायता कोष रिवॉल्विंग फंड से 5 लाख रूपये की अग्रिम सहायता राशि के भुगतान की स्वीकृति प्रदान की है। जैन ने बताया कि प्रमुख विशेषाधिकारी, मुख्यमंत्री के पत्र के अनुसरण में मृतक स्वर्गीय बाबूलाल सैनी की आश्रित उनकी पत्नी संतोष देवी को 5 लाख की सहायता राशि का चेक शुक्रवार को प्रदान किया। जानकारी अनुसार उदयपुरवाटी एसडीएम हवाईसिंह यादव, पूर्व प्रधान ताराचंद सैनी नवलगढ़, संजय पारीक, संजय सैनी पत्रकार ने मृतक के घर जाकर उसकी पत्नी को 5 लाख का चेक प्रदान किया। ताराचंद सैनी ने बताया कि इसके अलावा जन सहयोग से एकत्रित 3 लाख रुपए भी मृतक की पत्नी को दिये गये। आगे भी यह कार्यवाही जारी रहेगी।


सुमेर सिंह राव 


ब्यूरो चीफ झुंझुनू