शिविर में 106 ग्रामीणों के खाते खोले गए

 


शिविर में 106 ग्रामीणों के खाते खोले गए


जमवारामगढ़ अमन कुमार
 गढवाली लेखा कार्यालय शाखा डाकघर लाडखानी गांव शकतपुरा सोमवार को सरपंच संतोष योगी सानिध्य में भारतीय डाक विभाग की ओर से एक दिवसीय शिविर में ग्रामीणों ने भारतीय पोस्ट पेमेंट बैंक के खाते खोले गए शाखा के साथ पाल कमलेश कुमार रूंडला ने बताया कि शिविर में मनरेगा पेंशन के सब्सिडी छात्रवृत्ति आदि का भुगतान भारतीय डाक विभाग के माध्यम से किया जाएगा शिविर में 106 लोगों के खाते खोले गए इस अवसर पर कार्यक्रम में सरपंच संतोष योगी समाजसेवी प्रेम प्रकाश शर्मा डाक विभाग से उपस्थित में मनोज कुमार डाक अधीक्षक सुहानी पंचोली सहायक प्रबंधक आदि लोग मौजूद रहे