राकेश सैनी बैंकिंग में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित 

उत्कृष्ट कार्य करने पर किया सम्मानित 
----------------------------------------
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच झुन्झुनू ब्रांच के सहायक मैनेजर बड़ा गाँव निवासी राकेश सैनी को यूनियन म्यूचुअल fund NFO में एक करोड़ का बिजनेस कर  all over india में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया है ।जयपुर  रीजनल हैड मनोज कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर बधाई दी गयी । इस अवसर पर जयपुर रीजन के स्टाफ सहित झुन्झुनू ब्रांच के समस्त स्टाफ ने बधाई देकर श्री सैनी के उज्जवल भविष्य की कामना की है । उल्लेखनीय है कि श्री सैनी पूर्व तहसीलदार मंगल चन्द सैनी के सुपुत्र हैं ।