पर्यावरण को बनाये रखने के लिए विद्यार्थियों से की अपील
राआउमावि चिराना की व्याख्याता चौधरी ने बच्चों को वितरित किये पौधे
पर्यावरण को बनाये रखने के लिए विद्यार्थियों से की अपील
उदयपुरवाटी।
निकटवर्ती ग्राम चिराना की राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय की व्याख्याता व समाजसेविका सुनिता चौधरी ने पर्यावरण को बनाये रखने के लिए एक अनुठी पहल की। चौधरी ने स्वयं के खर्च से पौधे खरीदकर विद्यालय के विद्यार्थियों को दिये। चौधरी द्वारा इस तरह की पहल की कस्बे समेत आस-पास के क्षेत्र, विद्यार्थियों व अभिभावकों में चर्चा का विषय रहा। राज्य की सरकार ने सरकारी विद्यालयों में नव-प्रवेिशत विद्यार्थियों से एक-एक पौधा भेंटकर लगाने के लिए आदेशित किया गया है। लेकिन चौधरी ने राज्य सरकार की इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए अपने खर्चे से फलदार व छायादार पौधे खरीदकर पुराने विद्यार्थियों व नये विद्यार्थियों को वितरित किये। विद्यालय में पौधे लेने के लिए विद्यार्थियों में आपस में होढ़ सी लग गई थी। जिसके तहत प्रथम चरण में एक सौ पौधे वितरित किये। द्वितीय चरण में भी विद्यार्थियों को पौधे वितरित किये जायेगें। इस दौरान सीओंसी जिला संयोजक नितेश सैनी उदयपुरवाटी भी मौजूद रहे।
सुमेर सिंह राव उदयपुरवाटी झुंझुनू
ब्यूरो चीफ झुंझुनू राजस्थान दर्शन पत्रिका