निपल के शिव मंदिर में 101 पौधे लगाकर पर्यावरण को दिया बढ़ावा
निपल के शिव मंदिर में 101 पौधे लगाकर पर्यावरण को दिया बढ़ावा
निपल। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर निपल ग्राम वासियों ने निपल में स्थित शिव सती मंदिर धाम पर 101 पौधे लगाकर एक अनूठी पहल की तथा उनके रखरखाव करने की संकल्प लिया। इस दौरान डॉ बीएल नागदा और बाल भक्त भोलाराम जी के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय सरपंच केसाराम मेघवाल, प्रधानाचार्य नारायण सिंह, व्याख्याता लक्ष्मी नारायण जी, जीवन कला सरपंच विश्व पाल सिंह मेड़तिया, और समाजसेवी चुन्नीलाल चौधरी सहित कई ग्रामीण लोग उपस्थित थे। वृक्षारोपण के कार्यक्रम में स्थानीय सरपंच केसाराम मेघवाल ने बताया कि इसी तरह पूरी ग्राम पंचायत में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जाएगा तथा प्रत्येक वार्डों में वृक्षारोपण का कार्यक्रम जल्द ही शुरुआत की जाएगी। ताकि बारिश के दिनों में पर्यावरण को व स्वस्थ वातावरण को बढ़ावा मिल सके।
राजस्थान दर्शन पत्रिका जयपुर
कमलेश सिंह चुण्डावत