महालक्ष्मी ज्वेलर्स गुर्प संचालक मनरूप सिंह मांठ द्वारा लगाए जा रहे 10 हजार पौधों का सातवा चरण संपूर्ण
जल पर्यावरण संरक्षण के लिय महालक्ष्मी ज्वैलर्स के बढ़े कदमो का आज का दिन सफलता पूर्वक रहा।
गुढ़ागौड़जी. कस्बे के निकटवर्ती गांव गढ़ला कलां निवासी महालक्ष्मी ज्वेलर्स गुर्प संचालक मनरूप सिंह मांठ द्वारा लगाए जा रहे 10 हजार पौधों के सात वे चरण में रविवार को उदयपुरवाटी तहसील के पोसाना, रघुनाथपुरा, धोलाखेड़ा इंद्रपुरा के सभी राजकिय विद्यालयो में पौधरोपण किया गया। महासिंह मांठ एवं जयसिंह मांठ ने बताया कि महालक्ष्मी ज्वैलर्स वृक्षारोपण के लिए कई संस्थाएं, पंचायती राज संस्थाएं, राज्य वन विभाग, पंजीकृत संस्था, कई समितिया इन सब में वृक्षारोपण के कार्य कराती हैं कुछ संस्थाओं तो वृक्ष को गोद लेने की परंपरा कायम कर रही है शिक्षा के पाठ्यक्रम में भी वृक्षारोपण को भी स्थान दिया गया है पेड़ लगाने वाले लोगों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए आज हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण का संकल्प लेने की आवश्यकता है। मंगलवार को पोसाना, रघुनाथपुरा, धोलाखेड़ा, इंद्रपुरा आदि गांवो में सैकड़ों पेड़ लगाए। जहाँ सभी ग्रामीणों ने महालक्ष्मी ज्वैलर्स के इस अभियान मे पूर्ण रूप से सहयोग किया।
सुमेर सिंह राव उदयपुरवाटी
राजस्थान दर्शन पत्रिका ब्यूरो चीफ