खांगडी सरकारी विद्यालय में वृक्ष लगाकर पर्यावरण को दिया बढ़ावा

वृक्ष लगाकर खांगड़ी सरकारी विद्यालय में पर्यावरण को बढ़ावा देने का लिया संकल्प।


सुमेरपुर। बारिश के दिनों में पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खांगड़ी सुमेरपुर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य भंवर सिंह परमार ने बताया कि यदि हमारे आस-पास वृक्षारोपण किया जाए तो हमारे जीवन में होने वाली कई हानिकारक बीमारियों से बचाव हो सकता है । कैनेडा के जनरल साइंटिफिक के रिचर्स के अनुमान से भी यदि आपके आसपास 10 वृक्ष लगा दिए जाए तो आपके जीवन मे 7 साल आयु में बढ़ोतरी हो सकती है। इसी तरह यदि वृक्षारोपण को बढ़ावा दिया गया तो अवश्य ही बारिश में बढ़ोतरी मिलेगी। यह देखते हुए हमने वह हमारी पूरी अध्यापक टीम ने वृक्षारोपण का कार्य का शुभारंभ किया है । कार्यक्रम में प्रधानाचार्य भंवर सिंह परमार हिम्मत राम रांगी प्रबोधक, दिनेश जी राठौड़ प्रबोधक, प्रकाश बाबल अध्यापक, हनुमंत सिंह मेफावत एवम रामचंद्र जाट आदि उपस्थित थे । सभी ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बढ़ावा देने का संकल्प लिया। साथ ही अपने द्वारा 10 वृक्ष लगाने का संकल्प लिया।


राजस्थान दर्शन पत्रिका जयपुर
कमलेश सिंह चुण्डावत