कारगिल विजय दिवस सप्ताह के तहत गीत, निबंध, भाषण व चार्ट निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन

कारगिल विजय दिवस सप्ताह के तहत गीत, निबंध, भाषण व चार्ट निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन
सादड़ी 25जुलाई। स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के सानिध्य में कारगिल विजय दिवस सप्ताह के तहत निबंध, गीत, भाषण व चार्ट निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पारितोषिक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उत्सव प्रभारी प्रकाश सिसोदिया ने बताया कि स्नेह लता गोस्वामी, प्रकाश परमार, महावीर प्रसाद व सरस्वती पालीवाल के निर्देशन में गीत निबंध भाषण वचार्ट निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कविता कंवर व मधु गोस्वामी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने अपनी कारगिल यात्रा के संस्मरण व कारगिल विजय गाथा सुनाई तथा कहा कि देश के लिए मरना ही जीना है देश को भूलकर जीना मरने के समान है भारतीय सेना पर  हमें गर्व है हमें सैनिकों का सम्मान करना चाहिए व सेना में करियर चयन करना चाहिए। उन्होंने प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पारितोषिक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर मनीषा ओझा,वीरम राम चौधरी, रमेश कुमार वछेटा, रमेश सिंह राजपुरोहित मोहनलाल नरेन्द्र बोहरा हरीश कुमार ललित बोस व पुरुषोत्तम समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।