गुरु पूर्णिमा पर श्री धनेश्वर महादेव आश्रम बड़ौद में उमड़ा जन सैलाब

गुरु पूर्णिमा पर श्री धनेश्वर महादेव आश्रम बड़ौद में उमड़ा जन सैलाब


बडौद। गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर श्री धनेश्वर महादेव आश्रम बडोद में भक्तों का जनसैलाब उमड़ा। श्री सखा महाराज के सानिध्य में गुरु पूर्णिमा का महोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के आयोजक मेघराज केसाजी जी गहलोत खिमेल हॉल नासिक पुणे के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में भक्त लोग उपस्थित थे। साथ ही बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत, पूर्व विधायक केसाराम चौधरी, जिला प्रमुख पेमाराम चौधरी, रानी चेयरमैन घीसू लाल चौधरी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। साथ ही विशाल भजन संध्या का आयोजन भी किया गया। सोनू महाराज ने अपने भजनों से पूरे माहौल को भक्ति में कर दिया एवं भक्त लोग खड़े होकर अपने जगह पर नाचने को मजबूर हो गए। प्रभु भक्ति में ऐसे विलीन हुए की जैसे साक्षात प्रभु का दर्शन हो गया हो। कार्यक्रम के अगली कड़ी में पधारे हुए सभी अतिथियों एवं भामाशाह का माला व साफा के साथ स्वागत किया गया। साथ ही सभी ने आयोजन कर्ता श्री मेघराज केसा जी गहलोत के परिवार का भव्य स्वागत किया। साथ ही सम्मान के साथ आपको साधुवाद दिया कि आप हमेशा समाज सेवा में सर्वोप्रिय रहते हैं । साथ ही भाव भक्ति में आपकी विशेष सेवा रहती है सभी ने आयोजक परिवार को माला व साफा के साथ सम्मान किया। कार्यक्रम के अंतिम में महाप्रसादी का आयोजक हुआ जिसमें हजारों की संख्या में भक्त लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।