गुरु पूर्णिमा के महोत्सव पर आईमाता के जयकारों से गूंज उठा जैकल जी का पहाड़।


गुरु पूर्णिमा के महोत्सव पर आईमाता के जयकारों से गूंज उठा जैकल जी का पहाड़।


नारलाई। गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर देसूरी के नारलाई स्थित श्री जेकल जी आई माता मंदिर में आईमाता की जयकारों के साथ पूरा जैकल पहाड़ गूंज उठा। श्री जति भगा बाबा एवं भवर महाराज उर्फ फुला बाबा के सानिध्य में श्री जैकल जी आईमाता में गुरु पूर्णिमा का मौसम संपन्न हुआ। जिसमें हजारों की संख्या में भक्त जनों ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन परमार परिवार के मगाराम जी पुत्र खरताराम जी वह मगनाराम जी पुत्र खरताराम जी गुडा मेहराम गढ़ वालों की तरफ से किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम जैकल पहाड़ की परिक्रमा की गई जिसमें हजारों की संख्या में लोग नाचते गाते ढोल नगाड़ों के साथ पूरे जैकल पहाड़ की परिक्रमा की शाम को श्री कन्हैया लाल एंड पार्टी के द्वारा भजन संध्या का आगाज हुआ साथ ही भामाशाह का समान भी किया गया। दूसरे दिन महाप्रसादी का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने महा प्रसादी का आनंद लिया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में धर्म सभा का आयोजन किया गया जिसमें सभी समाज के प्रभुत्व जनों ने अपने अपने विचार रखें तथा समाज के विकास के बारे में मंथन किया। साथ ही समाज में शिक्षा के माध्यम से एक जागृति लाने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के आयोजक परमार परिवार के परिवार जनों का स्वागत किया गया साथ ही गुरु जती भगा बाबाजी एवं भंवर महाराज का भी शॉल व माला के साथ सम्मान किया गया। कार्यक्रम में पधारे हुए सभी अतिथियों का साफा व माला के साथ सम्मान किया गया।