गिरधरपुरा में तीन स्कूली छात्राओं का स्वास्थ्य खराब
गिरधरपुरा में तीन स्कूली छात्राओं का स्वास्थ्य खराब
झुंझुनू गिरधरपुरा में स्थित विराट सेकंडरी स्कूल की तीन छात्राओं का एमआर टीकाकरण के दौरान स्वास्थ्य खराब हो गया। जब विद्यालय संचालक को इस बात का पता चला तो तुरंत 108 आपातकालीन सेवा के ईएमटी चौथमल सैनी व पायलट बद्री प्रसाद सैनी ने आनन-फानन में बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुरवाटी में भर्ती करवाया। छात्राओंं की स्वास्थ्य के बारेे में जानकारी लेकर हॉस्पिटल में एडमिट किया। हॉस्पिटल में भूमिका पुत्री सुरेंद्र सिंह राजपूत ज्योति पुत्री सीताराम सैनी एवं पायल पुत्री गोवर्धन सैनी तीनों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा। विद्यालय प्रशासन से इस बारे में जानकारी ली जा रही है कि छात्राओं का स्वास्थ्य कैसे खराब हुआ।
सुमेर सिंह राव
ब्यूरो चीफ झुंझुनू राजस्थान दर्शन पत्रिका