गाइड  ईको क्लब की बालिकाओं ने किया वृक्षारोपण

गाइड  ईको क्लब की बालिकाओं ने किया वृक्षारोपण
सादड़ी 25जुलाई। स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड  ईको क्लब की बालिकाओं ने प्रधानाचार्य विजय सिंह माली व गाइडर सरस्वती पालीवाल के सानिध्य में वृक्षारोपण किया।
गाइडर व ईको क्लब प्रभारी सरस्वती पालीवाल ने बताया कि इस अवसर पर प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने वृक्षों का महत्व बताते हुए भारतीय संस्कृति को पर्यावरण हितैषी बताया। उन्होंने गाइड व ईको क्लब की पर्यावरण संरक्षण संवर्धन के लिए किए जा रहे प्रयासों की भूरि भूरि प्रशंसा की।इस अवसर पर सभी बालिकाओं को वृक्षारोपण कर सार संभाल करने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर स्नेहलता गोस्वामी, महावीर प्रसाद, प्रकाश परमार, मधु गोस्वामी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कविता कंवर मनीषा ओझा,वीरम राम चौधरी रमेश सिंह राजपुरोहित मोहनलाल रमेश कुमार वछेटा नरेन्द्र बोहरा हरीश कुमार ललित बोस व पुरुषोत्तम समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।