एसबीएसआई 2.0 के तहत वृक्षारोपण एवं स्वच्छता संगोष्ठी का आयोजन
चौंमू। भारत सरकार की युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के स्वायत्तशासी संगठन नेहरू युवा केंद्र की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप 2.0 के तहत वृक्षारोपण व स्वच्छता संगोष्ठी का आयोजन नेहरू युवा मंडल द्वारा राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय अनंतपुरा जैतपुरा में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति से सम्मानित परमवीर शौर्य चक्र से सुशोभित श्री कर्नल बजरंग सिंह राठौड़ थे । जहां इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में टाटियांवास टोल प्लाजा के मैनेजर देवी सिंह शेखावत ने कार्यक्रम को सुशोभित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक श्री दिनेश सिंह शेखावत ने की । जहां इस कार्यक्रम में ग्राम अनंतपुरा के वार्ड पंच मुरारी लाल शर्मा ,वासुदेव शर्मा ,नानछी लाल शर्मा ,सुभाष शर्मा ,सुनील सैनी , भुरामल शर्मा ,रामबाबू शर्मा, नित्यानंद शर्मा, कालीचरण शर्मा आदि आए हुए अतिथियों का सम्मान किया । इस अवसर पर पप्पू कुमार शर्मा ने सभी को स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि
" युवाओं के सामाजिक विकास को समझ को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण योजना है ।" जहां इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री बजरंग सिंह राठौड़ ने कहा कि "जिस प्रकार सैनिक सीमा पर दुश्मनों की सफाई करते हैं अपने आसपास क्षेत्र को साफ-सुथरा रखना चाहिए और अधिक से अधिक वृक्षारोपण को बढ़ावा देना चाहिए यह आज के समय की मांग है हमें प्रकृति के विकास के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए ।" वहीं इस कार्यक्रम में कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि देवी सिंह ने बताया कि युवाओं को रोड सुरक्षा एवं यातायात को सुगम बनाने के तरीके बताएं । कार्यक्रम के अध्यक्ष विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दिनेश सिंह शेखावत ने विद्यालय के बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि " पेड़ पौधे हमारे जीवन का अभिन्न अंग है आज के समय में वृक्षारोपण पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है इस अवसर पर युवा मंडल की ओर से विद्यार्थियों को निशुल्क वृक्ष वितरण किए गए साथ ही कारगिल दिवस के रूप में अमर जवानों को याद किया गया स्थानीय विद्यालय प्रभारी श्री राम गोपाल शर्मा ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।