दाताश्री महेंद्र सिंह जी राणावत का 11वाॅ चार्तुमार्स वृन्दावन में
*दाताश्री का 11वाॅ चार्तुमार्स वृन्दावन में*
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तपोनिधी बालतपस्वी श्री कृष्ण भक्त मामाजी उपासक परम् पूज्य भक्तराज *दाताश्री महेन्द्र सिंह जी राणावत* गादीपति मामाजी धाम गुडा मांगलियानका11वाॅ चार्तुमार्स व उपासना योग इस बार भगवान् श्री कृष्ण की जन्म भूमि व ब्रज धरा वृन्दावन मे होना तय हुआ है।इससे पहले दाताश्री के चार धाम चार्तुमार्स के पूर्ण हो चुके है।श्री राधे कृष्ण सेवा संस्थान गुडा मांगलियान के सहयोग से होने वाले इस चार्तुमार्स की तैयारीयां पुर्ण हो गयी है।दाताश्री दिनांक 14-07-2019 को सुबह करीब 8:00 बजे धर्म सभा को संबोधित करेंगे।ओर श्री मामाजी धाम गुडा मांगलियान से भगवान् श्री कृष्ण के सिंहासन के साथ बडे ही धूमधाम से विहार करेंगे।