असंतुलित होकर कार पलटी एक कि मौत
असंतुलित होकर कार पलटी एक कि मौतगुढ़ागौड़जी
स्टेट हाइवे नम्बर 37 पर धोलाखेड़ा बस स्टैंड के पास एक कार असंतुलित होकर पलट गई। जिससे उसमे सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार उदयपुरवाटी निवासी बलजीत राठी, खरखड़ी निवासी सौरभ झाझड़िया और नाटास निवासी अनिल मेघवाल उदयपुरवाटी से झुंझुनूं जा रहे थे। धोलाखेड़ा बस स्टैंड के पास बीओटी रोड़ पर बारिश का पानी जमा होने के कारण अचानक गाड़ी असंतुलित हो गई। और पेड़ से टकरा गई। जिससे नाटास निवासी अनिल की मौके पर ही मौत हो गई। बलजीत और सौरभ घायल हो गए। मौके पर पहुंचे रघुनाथपुरा सरपंच प्रतिनिधि संजय नेहरा ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए उदयपुरवाटी सीएचसी पहुँचाया। मौके पर पहुंची उदयपुरवाटी पुलिस ने मृतक अनिल का शव उदयपुरवाटी सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया। शुक्रवार सुबह शव का पोस्टमार्टम होगा।