आजादी के 70 साल बाद भी  डगोता गांव तरसता है रोड के लिए 

आजादी के 70 साल बाद भी  डगोता गांव तरसता है रोड के लिए 


जमवारामगढ़ :-अमन कुमार नायक


जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम डगोता, बस्सी ,घाटी काली बकडी, अन्य 33 गांव में


 (वन विभाग आ रहा है)


डगोता  आजादी के 70 साल बाद भी तरसता है गांव मूलभूत सुविधाओं के लिए गांव में नहीं है रोड कंकर मिट्टी से बनी हुई रोड जो कि इस बारिश में जगह-जगह से टूट कर ध्वस्त हो चुकी है गांव में आने जाने का रास्ता हुआ बंद इन आपत्तिजनक स्थितियो में भी वन विभाग रोड को सही नहीं करने दे रहा है गांव में कुछ सालों पहले हॉस्पिटल बना था लेकिन हॉस्पिटल तरस रहा है डॉक्टर के लिए ग्राम वासियों का कहना है आपत्तिजनक की स्थितियों मैं अगर गर्भवती महिला को हॉस्पिटल में ले जाए तो कैसे ले जाए वाहनों के निकलने के लिए कोई रास्ता नहीं बचा इन सभी स्थितियों से जुंज रहा है डगौता गांव गांव की कोई नहीं लेता सुध क्षेत्र के एमपी एमएलए प्रधान सरपंच व कलेक्टर यहां तक कि मुख्यमंत्री थी इन सभी परिस्थितियों से अवगत हैं वह हर बार चुनाव में उन परिस्थितियों को दोहराया जाता है प्रशासन आश्वासन देकर अपना काम तो निकलवा लेता है लेकिन गांव वालों की शुद्ध कोई नहीं लेता गांव वालों ने अनेकों बार दैनिक पत्रिकाओं में भी गांव के लिए खबरें लगवाई है लेकिन किसी भी बात का निर्णय नहीं लिया गया अभी तक 70 सालों में भी आजाद देश में हो कर भी तरसते हैं मूलभूत सुविधाओं के लिए