सर्वसम्मति से लोकसभा के नए अध्यक्ष चुने गए बिड़ला, प्रधानमंत्री ने दी बधाई
कोटा से भाजपा सांसद और एनडीए उम्मीदवार ओम बिड़ला को बुधवार को सभी सर्वसम्मति से लोकसभा का नया अध्यक्ष चुन लिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित विभिन्न दलों के नेताओं ने प्रस्ताव किया और कई अन्य नेताओं ने इनका अनुमोदन किया। बाद में पूरे सदन ने ध्वनिमत से अपना समर्थन दिया और फिर कार्यवाहक अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने बिड़ला को स्पीकर घोषित किया। खास बात यह रही किं उनके नाम का कांग्रेस और टीएमसी ने भी समर्थन कियाओम बिड़ला कोटा संसदीय क्षेत्र से लगातार दूसरी बार निर्वाचित हुए हैं। इससे पहले वह तीन बार विधायक रह चुके हैं। मोदी सरकार के गम के बाद संसद का पहला सत्र ( बजट सत्र ) सोमवार से शुरू हो गया हैवहीं, सबकी निगाहें इस बात पर टिकी थी कि लोकसभा का नया स्पीकर कौन होगा? मंगलवार को इस संशय से भी पर्दा उठ गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री एवं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कोटा-बूंदी से भाजपा सांसद ओम बिड़ला के नाम का प्रस्ताव रख सबकी चौंका दिया। बुधवार को सभी दलों के समर्थन से बिड़ला के स्पीकर बनने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें बधाई दी। इतना ही नहीं मोदी उन्हें उनकी कर्सी तक भी छोड़ने गए। ओम बिड़ला के स्पीकर चुने जाने पर पीएम मोदी ने उनकी जमकर तारीफ कीपीएम मोदी ने उनके काम और व्यवहार को सराहा। उन्होंने कहा कि हम सबके लिए गर्व का विषय है कि स्पीकर पद पर आज हम ऐसे व्यक्ति का अनुमोदन कर रहे हैं, जिन्होंने छात्र राजनीति से ही जीवन का सर्वाधिक उत्तम समय, बिना किसी ब्रेक के समाज की किसी न किसी गतिविधि में व्यतीत किया हैं। बिड़ला जी बहुत विनम्न हैं।